मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने वानखेड़े के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर 7 विकेट से मैच जीता जिसके बाद एमआई और एसआरएच के खिलाड़ी आपस में बातचीत करते नज़र आए। इसी बीच पैट कमिंस (Pat Cummins) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अपनी कटी हुई उंगली के पीछे की कहानी सुनाई जिसको सुनकर हार्दिक पांड्या पूरी तरह हैरान रह गए।
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव पैट कमिंस से बात करते हुए उनसे उनकी मिडिल फिंगर का ऊपरी हिस्सा कटे होने के बारे में पूछते दिखे। यहां पैट कमिंस ने हार्दिक और सूर्यकुमार को बताया कि उनके साथ ये घटना कैसे घटी जिसे सुनकर एक पल को हार्दिक पूरी तरह घबरा गए और उनके रिएक्शन से ऐसा लगा कि जैसे वो कमिंस के दर्द को महसूस भी कर रहे हो।
इस दौरान पैट कमिंस हार्दिक और सूर्यकुमार यादव को करीब से अपनी कटी हुई उंगली को दिखाते हुए भी कैमरे में कैद हुए। यही वजह है अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि पैट कमिंस ने बचपन में ही अपने दाएं हाथ की मिडिल फिंगर का ऊपरी हिस्सा खो दिया था। ये घटना तब घटी थी जब उनकी उंगली दरबाजे के बीच में आ गई थी।
Pat Cummins must be telling about how he lost the top of his middle finger on his dominant right hand when his sister accidentally slammed a door on it. Hardik's reaction pic.twitter.com/oinHeW99mn
— (@StarkAditya_) May 7, 2024