ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस भले ही फिलहाल चोट के चलते क्रिकेट से दूर हों, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक दिलचस्प टीम चयन कर सबका ध्यान खींच लिया। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कमिंस से जब भारत और ऑस्ट्रेलिया की ऑल टाइम वनडे प्लेइंग-11 चुनने को कहा गया, तो उन्होंने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए चौंकाने वाले फैसले लिए। खास बात यह रही कि इस टीम में सिर्फ तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह मिली और उसमें ना विराट कोहली थे, ना ही रोहित शर्मा।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इस वक्त चोट के कारण टीम से बाहर हैं और 19 अक्टूबर से भारत के खिलाफ खेले जाने वाली वनडे और फिर टी20 सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। इसी बीच स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान उनसे भारत और ऑस्ट्रेलिया की ऑल टाइम वनडे प्लेइंग-11 चुनने को कहा गया। कमिंस ने अपनी टीम में सिर्फ रिटायर्ड खिलाड़ियों को शामिल किया और कुल 11 खिलाड़ियों में से 8 ऑस्ट्रेलियाई और 3 भारतीय दिग्गजों को जगह दी।
कमिंस ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर की जोड़ी को चुना। इसके बाद मिडल ऑर्डर में उन्होंने रिकी पोंटिंग, स्टीव स्मिथ, शेन वॉटसन और माइकल बेवन जैसे ऑस्ट्रेलियाई दिग्गजों को शामिल किया।