दूसरे टी20 से पहले पैट कमिंस ने धोनी और कोहली को नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को बताया अनोखा Images (Twitter)
27 फरवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 आज यानि 27 फरवरी को खेला जाना है। गौरतलब है कि पहले टी-20 में पैट कमिंस ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर भारत को हराया था।
वहीं दूसरे टी20 से पहले पैट कमिंस ने भारतीय खिलाड़ियों के बारे में एक खास बयान दिया है। पैट कमिंस ने कहा है कि भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो लाजबाव और स्पेशल हैं।
पैट कमिंस ने बिना झिझक कहा है कि इस समय जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। बुमराह के बारे में पैट कमिंस ने कहा कि उनके पास तीनों फॉर्मेट में गजब की गेंदबाजी करने का आर्ट है।