Advertisement

दूसरे टी20 से पहले पैट कमिंस ने धोनी और कोहली को नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को बताया अनोखा

27 फरवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 आज यानि 27 फरवरी को खेला जाना है। गौरतलब है कि पहले टी-20 में पैट कमिंस ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर भारत को हराया था। वहीं दूसरे टी20 से पहले

Advertisement
दूसरे टी20 से पहले पैट कमिंस ने धोनी और कोहली को नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को बताया अनोखा Images
दूसरे टी20 से पहले पैट कमिंस ने धोनी और कोहली को नहीं बल्कि इस भारतीय खिलाड़ी को बताया अनोखा Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Feb 27, 2019 • 12:08 PM

27 फरवरी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी-20 आज यानि 27 फरवरी को खेला जाना है। गौरतलब है कि पहले टी-20 में पैट कमिंस ने आखिरी गेंद पर दो रन लेकर भारत को हराया था।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
February 27, 2019 • 12:08 PM

वहीं दूसरे टी20 से पहले पैट कमिंस ने भारतीय खिलाड़ियों के बारे में एक खास बयान दिया है। पैट कमिंस ने कहा है कि भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो लाजबाव और स्पेशल हैं।

Trending

पैट कमिंस ने बिना झिझक कहा है कि इस समय जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाज हैं। बुमराह के बारे में पैट कमिंस ने कहा कि उनके पास तीनों फॉर्मेट में गजब की गेंदबाजी करने का आर्ट है।

वो धीमी गेंद जितनी अच्छी डाल सकते हैं उतनी ही तेज गेंद डाल सकने में समर्थ हैं। जसप्रीत बुमराह अपनी गेंदबाजी में जो विभिन्नता दिखाते हैं वो उन्हें इस दौर के सभी गेंदबाजों से अलग करता है।

गौरतलब है कि पहले टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई पारी के 19वे ओवर में जिस तरह की गेंदबाजी बुमराह ने की थी उसने हर किसी को चौंका दिया था। उस यादगार 19वें ओवर में बुमराह ने 2 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे और मैच को भारत के पाले में लाकर खड़ा कर दिया था।

Advertisement

Advertisement