Advertisement

ऑस्ट्रेलिया - पाकिस्तान: अंतिम टी-20 मैच से बाहर हुआ यह दिग्गज !

पर्थ, 6 नवंबर | आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले अंतिम टी-20 मैच के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को आराम देने का फैसला किया है। क्रिकेट डॉट को डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक,

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया - पाकिस्तान: अंतिम टी-20 मैच से बाहर हुआ यह दिग्गज ! Images
ऑस्ट्रेलिया - पाकिस्तान: अंतिम टी-20 मैच से बाहर हुआ यह दिग्गज ! Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Nov 06, 2019 • 11:59 AM

पर्थ, 6 नवंबर | आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले अंतिम टी-20 मैच के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को आराम देने का फैसला किया है। क्रिकेट डॉट को डॉट एयू की रिपोर्ट के मुताबिक, कमिंस ने टीम के साथ कैनबरा से पर्थ के लिए उड़ान नहीं भरी, इसकी बजाए वे सिडनी के लिए रवाना हो गए। मंगलवार को आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
November 06, 2019 • 11:59 AM

आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने बुधवार को कहा, "हमें काफी क्रिकेट खेलनी हैं। कमिंस ने काफी क्रिकेट पहले ही खेल ली है इसलिए उनके पास थोड़ा आराम करने का मौका है। वह पर्थ की फ्लाइट लेने के बजाए यहीं रहेंगे और टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करेंगे।"

Trending

ऐसी भी उम्मीद है कि कमिंस शेफील्ड शील्ड में न्यू साउथ वेल्स की तरफ से वेस्टर्न आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल सकते हैं। यह मैच एससीजी में सोमवार को खेला जाना है। इस मैच में मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लॉयन, स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर भी हिस्सा लेंगे।

Advertisement

Advertisement