AUS vs WI: पिंक बॉल टेस्ट से पैट कमिंस बाहर, स्टीव स्मिथ करेंगे दूसरे मैच में कप्तानी
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा झटका लग चुका है। पैट कमिंस पिंक बॉल टेस्ट से बाहर हो चुके हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे चल रही ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक बड़ा झटका लग चुका है। एडिलेड में 8 दिसंबर से खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण इस टेस्ट से बाहर हो गए हैं। कमिंस की गैरमौजूदगी में स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करेंगे।
कमिंस की जगह दूसरे टेस्ट में तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया जा सकता है। पहले टेस्ट में पैट कमिंस को मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था और उस वक्त भी स्टीव स्मिथ ने बाकी के मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। कंगारू फैंस उम्मीद कर रहे थे कि कमिंस पिंक बॉल टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका और वो दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे।
Trending
कमिंस के ना होने से ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदों को भी झटका लगेगा क्योंकि वो शानदार फॉर्म में चल रहे थे ऐसे में जो भी खिलाड़ी उनकी जगह टीम में आएगा उसके लिए कमिंस की जगह को भर पाना कतई आसान नही होने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि कमिंस की जगह तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड एडिलेड टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हो सकते हैं।
Australia Will Be Without Pat Cummins In The day/night Test!#Cricket #AUSvWI #Australia #SteveSmith pic.twitter.com/Le8f29E1Su
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 7, 2022
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
वहीं, अगर इस टेस्ट की बात करें तो वेस्टइंडीज पहला टेस्ट हारकर सीरीज में 0-1 से पिछड़ गया है और अगर उन्हें सीरीज बचानी है तो हर हाल में एडिलेड टेस्ट जीतना होगा। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वेस्टइंडीज की टीम दूसरे टेस्ट में कंगारूओं को फाइट दे पाती हैै या नहीं। इस मैच में कैरेबियाई टीम की उम्मीदें एक बार फिर कप्तान क्रेग ब्रेथवेट और तेज़नारायण चंद्रपॉल पर होंगी।