ऑस्ट्रेलिया को डबल झटका, नाथन लियोन के बाद ये स्टार खिलाड़ी भी Ashes Series से हुआ बाहर (Image Source: AFP)
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान और स्टार गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) एशेज सीरीज 2025-26 के बाकी बचे दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। हेड कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड ने मंगलवार (23 दिसंबर) को इसकी पुष्टि की। बता दें कि मंगलवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न में होने वाले चौथे टेस्ट के लिए टीम की घोषणा की, जिसमें कमिंस नहीं थे।
मैकडॉनल्ड ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, "वह (कमिंस) बाकी सीरीज़ में कोई हिस्सा नहीं लेंगे। उनकी वापसी के दौरान इसे लेकर हमारी काफी बातचीत हुई। हां हम कुछ जोखिम उठा रहे थे। हम अब सीरीज जीत चुके हैं और वो ही हमारा लक्ष्य था। उन्हें और जोखिम में डालना और लंबे समय तक खतरे में डालना, ऐसा कुछ हम नहीं करना चाहते।"