ऑस्ट्रेलिया के स्टार गेंदबाज़ और कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में खेलने से अपना नाम पीछे ले लिया था, ऐसे में अब फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या कमिंस आगामी आईपीएल में हिस्सा लेंगे या नहीं? अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि खुद कमिंस ने इस सवाल का जवाब दिया है। पैट कमिंस ने यह साफ कर दिया है कि वह आगामी आईपीएल 2024 में हिस्सा ले सकते हैं।
दरअसल, पैट कमिंस का मानना है कि उन्होंने बीते समय में बहुत टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। आगामी समय में टी20 विश्व कप होने वाला है, ऐसे में वह खुद को तैयार करने के लिए आईपीएल खेलना चाहेंगे। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैंने काफी टी20 क्रिकेट नहीं खेला है। मुझे यह भी लगता है कि मैंने इस फॉर्मेट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है। मैं काफी उत्साहित हूं और मैं शायद आगामी आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम भेज सकता हूं ताकि मैं टी20 वर्ल्ड कप से पहले कुछ मैच खेल सकूं।'
आपको बता दें कि पैट कमिंस इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक कुल 42 मुकाबले खेल चुके हैं जिसके दौरान उन्होंने 45 विकेट चटकाए हैं। पैट कमिंस बल्लेबाजी से भी योदगान कर सकते हैं, वहीं वह एक कप्तान के भी ऑप्शन होंगे। ऐसे में कई टीमें उन पर दांव खेल सकती हैं। साल 2022 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 7.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, वहीं उन्होंने केकेआर के लिए उस सीजन 5 मैचों में 7 विकेट चटकाए थे।