ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को 209 रनों के बड़े अंतर से हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीता। इस मैच में मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी राय रखते हुए कहा कि WTC के फाइनल के लिए तीन मैचों की सीरीज का आयोजन किया जाना चाहिए जिस पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी अपनी राय रखी है।
रोहित शर्मा ने WTC फाइनल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए कहा, 'एक ऐसे इवेंट में जहां आप दो साल से कड़ी मेहनत करते हैं और फिर आपको फाइनल में बस एक मौका मिलता है। इसलिए मुझे लगता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अगली साइकल के फाइनल के लिए तीन मैचों की सीरीज होनी चाहिए। यह एक आइडल सीरीज होगी।' हिटमैन के बयान से यह साफ है कि वह फिलहाल खुश नहीं हैं, इसी बीच पैट कमिंस ने रोहित के बयान पर उन्हें ट्रोल किया है।
Aussies Were Better Prepared For Red Ball Cricket!#WTCFinals #WTCFinals #AUSvind #TheOval #TestCricket #IPL2023 pic.twitter.com/cZGy30DXIo
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 12, 2023
पैट कमिंस से जब इसी मुद्दे पर सवाल किया गया, तब कमिंस के कुछ अलग विचार सामने आए। कमिंस बोले, 'मैं सोचता हूं कि यह ठीक है। कोई हिचक नहीं। मेरा मानना है कि आप आइडली 50 मैच की सीरीज भी करा सकते हैं, लेकिन ओलंपिक में सिर्फ एक रेस में गोल्ड मेडल मिलता है। तमाम गेम्स में ऐसा होता है। यही खेल है।'