T20 World Cup में कमिंस और हेजलवुड के खेलने को लेकर आई बड़ी अपडेट,ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए बुरी खबर (Image Source: AFP)
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत में उपलब्ध नहीं रहेंगे, लेकिन दूसरे हाफ में खेलेंगे। वहीं उनके साथी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) टूर्नामेंट की शुरूआत से ही उपलब्ध रहेंगे। चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बेली ने शनिवार (3 जनवरी) को इसकी पुष्टि की।
टेस्ट कप्तान कमिंस को गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की 15 खिलाड़ियों की प्रोविज़नल टीम में शामिल किया गया, लेकिन पीठ की चोट से रिकवरी जारी रहने के कारण उन्हें सावधानी से मैनेज किया जाएगा।