Pathum Nissanka Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के सुपर-4 राउंड का पहला मुकाबला बीते शनिवार, 20 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश (SL vs BAN T20) के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया था। गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंकाई बल्लेबाज़ पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने 15 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। दरअसल, पथुम निसांका ने बांग्लादेश के खिलाफ सिर्फ 22 रनों की पारी खेलकर टी20 एशिया कप में अपने 300 से ज्यादा रन पूरे कर लिए हैं और इसी के साथ अब वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में 300 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ और सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। जान लें कि उन्होंने 10 इनिंग में 319 रन बनाकर ये कारनामा किया है।
गौरतलब है कि पथुम निसांका से पहले सिर्फ और सिर्फ भारत के महान बल्लेबाज़ विराट कोहली ने ही ये कारनामा किया है। उन्होंने टी20 एशिया कप में भारत के लिए 10 मैचों की 9 इनिंग में 85.80 की औसत से 429 रन ठोके हैं।