Pathum Nissanka Record: रावलपिंडी में खेले गए ट्राई-सीरीज मुकाबले में पथुम निसांका ने ऐसा खेल दिखाया कि पूरा श्रीलंका झूम उठा। निसांका ने न केवल 98* रन की विस्फोटक पारी खेली, बल्कि कुसल परेरा को पीछे छोड़ टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उनकी इसी ऐतिहासिक पारी की बदौलत श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की और पिछली हार का बदला चुकता किया।
पाकिस्तान टी20 ट्राई-सीरीज के पांचवें मुकाबले में मंगलवार(25 नवंबर) को श्रीलंका ने आखिरकार अपनी ताकत का असली प्रदर्शन दिखाया और जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दमदार वापसी की। इस मैच का सबसे बड़ा आकर्षण रहे पथुम निसांका, जिन्होंने अपने बल्ले से ऐसा धमाका किया कि रिकॉर्ड बुक ही बदल गई।
जी हाँ, निसांका ने 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 58 गेंदों पर 98* रन ठोकते हुए कुसल परेरा (2305 रन) को पीछे छोड़ दिया और श्रीलंका के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। अब उनके नाम 2326 रन हैं, और वह इस फॉर्मेट में श्रीलंका के नए बादशाह बन चुके हैं।