पथुम निसांका ने मैच की पहली गेंद पर सिराज के हाथों OUT होकर बनाया अनचाहा रिकॉर्ड,सनथ जयसूर्या की बराबरी की
India vs Sri Lanka 2nd ODI: श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फ्लॉप रहे और मैच की पहली गेंद पर ही आउट हो गए। मोहम्मद
India vs Sri Lanka 2nd ODI: श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में फ्लॉप रहे और मैच की पहली गेंद पर ही आउट हो गए। मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) द्वारा डाले गए पारी के पहले ओवर की पहली गेंद पर निसांका विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) को कैच थमा बैठे।
इसके साथ ही निसांका ने अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया। वह श्रीलंका के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं, जो भारत के खिलाफ वनडे मैच की पहली गेंद पर आउट हुए हैं। इससे पहले सनथ जयसूर्या 2002 में जहीर खान के खिलाफ, उपुल थरंगा 2009 और 2010 में जहीर खान और प्रवीण कुमार के खिलाफ मैच की पहली गेंद पर आउट हुए थे।
Trending
SL batter getting dismissed first ball of an ODI vs India
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) August 4, 2024
S Jayasuriya Colombo RPS 2002 (Zaheer Khan)
U Tharanga Delhi 2009 (Zaheer Khan)
U Tharanga Dambulla 2010 (Praveen Kumar)
P Nissanka Colombo RPS 2024 (Mohd Siraj)
निसांका ने पहले वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 56 रन की पारी खेली थी। इससे पहले हुई वनडे सीरीज में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। 3 पारियों में उनके बल्ले से 45.67 की औसत से 137 रन आए थे।
Miyaan Magic gets the innings underway for #TeamIndia
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) August 4, 2024
Watch the action from #SLvIND LIVE now on Sony Sports Ten 1, Sony Sports Ten 3, Sony Sports Ten 4 & Sony Sports Ten 5 #SonySportsNetwork #SLvIND | @mdsirajofficial pic.twitter.com/9i5KS9qEND
गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
टीमें:
श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असालंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेल्लालागे, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे।
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।