Advertisement
Advertisement
Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ी को किया निलंबित

ब्रिसबेन, 17 नवंबर | आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को निलंबित कर दिया जिसके कारण वह यहां गाबा में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। '...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 17, 2019 • 12:06 PM
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ी को किया निलंबित Images
पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इस खिलाड़ी को किया निलंबित Images (twitter)
Advertisement

ब्रिसबेन, 17 नवंबर | आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने रविवार को निलंबित कर दिया जिसके कारण वह यहां गाबा में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे। '

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू' के अनुसार, क्वि टोरिया के लिए खेल रहे पैटिंसन को क्विंसलैंड के खिलाफ शेफिल्ड शील्ड के मैच में सीए की आचार संहिता केदूसरे स्तर का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। पिछले 18 महीनों में उन्होंने तीसरी बार आचर संहिता का उल्लंघन किया था जिसके कारण उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा। सीए ने एक बयान में कहा कि पैटिंसन ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है।

पैटिंसन ने कहा, "मैंने भावनाओं में बहकर गलती कर दी। मुझे समझ आ गया कि मैं गलत हूं और मैंने विपक्षी टीम एवं अम्पायर से माफी मांग ली। मैंने गलती की और उसका खामियाजा भुगतने के लिए भी तैयार हूं।" पहला टेस्ट मैच यहां गुरुवार से खेला जाएगा।

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement