पॉल स्टर्लिंग ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, 2 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल
आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन टीम का चुनाव किया है। पॉल स्टर्लिंग ने अपनी टीम में 2 भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों को शामिल किया है।
आयरलैंड के दिग्गज बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन टीम का चुनाव किया है। पॉल स्टर्लिंग जिन्होंने आररलैंड टीम को कई मैच जीतने में अहम योगदान दिया उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियो पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। पॉल स्टर्लिंग की टीम में 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं।
पॉल स्टर्लिंग जिन्होंने आयरलैंड के लिए वनडे क्रिकेट में 12 शतक लगाए उन्होंने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के खिलाड़ियों पर कुछ कम भरोसा जताया है। क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर पॉल स्टर्लिंग की ऑल टाइम इलेवन में नंबर 4 पर खेलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग को बतौर ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने अपनी टीम में जगह दी है।
Trending
पॉल स्टर्लिंग की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में महान बल्लेबाज ब्रायन लारा को जगह नहीं दी है। पॉल स्टर्लिंग ने रिकी पोटिंग को अपनी टीम का कप्तान बनाया है। वहीं साउथ अफ्रीका के एबी डीविलयर्स बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग की टीम में शामिल हैं।
कुछ इस तरह से नजर आती है पॉल स्टर्लिंग की ऑल टाइम इलेवन टीम: मैथ्यू हेडन, वीरेंद्र सहवाग, रिकी पोटिंग (कप्तान), सचिन तेंदुलकर, डेमियन मार्टिन, एबी डीविलयर्स (विकेटकीपर), एंड्रयू फ्लिंटॉफ, मिचेल जॉनशन, शेन वॉर्न, मुथैया मुरलीथरन, ग्लेन मैक्ग्रा।