Paul Stirling creates world record of most fours in t20i, leaves Virat Kohli behind (Image Source: Google)
आयरलैंड के विस्फोटक ओपनर पॉल स्टर्लिंग ने अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया है। मजेदार बात यह है कि उन्होंने यह वर्ल्ड रिकॉर्ड भारतीय कप्तान विराट कोहली को पछाड़कर बनाया है।
यूएई और आयरलैंड के बीच खेले जा रहे छठे टी-20 इंटरनेशनल मैच में स्टर्लिंग ने ओपनिंग करते हुए अपने ही अंदाज में 35 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके निकले।
इसी के साथ स्टर्लिंग ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौका जमाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया हैं। आयरलैंड के इस बल्लेबाज के नाम अब टी-20 इंटरनेशनल में चौकों की संख्या 288 हो गई है। उन्होंने इस मामले में भारतीय कप्तान कोहली को पछाड़ा जिनके नाम 285 चौके दर्ज है। कोहली ने 90 पारियां तो वही स्टर्लिंग ने 89 पारियां खेली है।