Advertisement

IRE vs ZIM: पॉल स्टर्लिंग ने ठोका शतक,आयरलैंड ने तीसरे T20I में जिम्बाब्वे को हराकर बनाई सीरीज में बढ़त

पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) के शानदार शतक के दम पर आयरलैंड ने बुधवार (1 सितंबर) को खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में जिम्ब्बावे को 40 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में

Advertisement
Paul Stirling's first T20I century set Ireland on their way to a 2-1 series lead
Paul Stirling's first T20I century set Ireland on their way to a 2-1 series lead (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 01, 2021 • 11:27 PM

पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) के शानदार शतक के दम पर आयरलैंड ने बुधवार (1 सितंबर) को खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में जिम्ब्बावे को 40 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। 179 रनों के विशाल लक्ष्य के जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 18.2 ओवरों में 138 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 01, 2021 • 11:27 PM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आय़रलैंड की शुरूआत ज्यादा खास नहीं रही और 32 रन के कुल स्कोर पर केविन ओ'ब्रायन के रूप में पहला विकेट गिए। इसके बाद स्टर्लिंग ने कप्तान एंड्रयू बालबर्नी (31) के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 77 रन जोड़े। 
स्टर्लिंग ने अपना पहला शतक जड़ते हुए 75 गेंदों में 8 चौकों और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 115 रनों की पारी खेली। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। 

जिम्बाब्वे के लिए रयान बर्ल और ल्यूक जॉंग्वे ने एक-एक विकेट चटकाया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे को पहला झटका 15 रन के कुल स्कोर पर लगा। इसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर वितेट गिरते रहे। कप्तान क्रेग इरविन ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए, इसके अलावा रयान बर्ल ने 26 रनों की पारी खेली। 

आयरलैंड के लिए मार्क अडायर ने सिर्फ 11 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा जोशुआ लिटिल, शेन गेटकेट  और बेंजामिन व्हाइट के खाते में दो-दो विकेट आए। 

Advertisement

Advertisement