Advertisement
Advertisement
Advertisement

आयरलैंड का कमाल, वेस्टइंडीज जैसी टी-20 चैंपियन टीम को दी पटखनी, इस बल्लेबाज की तूफानी बल्लेबाजी

16 जनवरी। टी-20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रचा गया है। आयरलैंड जैसी कम मजबूत टीम ने टी-20 क्रिकटे की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को हरा दिया है। आय़रलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज...

Advertisement
आयरलैंड का कमाल, वेस्टइंडीज जैसी टी-20 चैंपियन टीम को दी पटखनी, इस बल्लेबाज की तूफानी बल्लेबाजी Imag
आयरलैंड का कमाल, वेस्टइंडीज जैसी टी-20 चैंपियन टीम को दी पटखनी, इस बल्लेबाज की तूफानी बल्लेबाजी Imag (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 16, 2020 • 02:10 PM

16 जनवरी। टी-20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रचा गया है। आयरलैंड जैसी कम मजबूत टीम ने टी-20 क्रिकटे की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को हरा दिया है। आय़रलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 रनों से हरा दिया। आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट पर 208 रन बनाए। आयरलैंड की टीम की ओर से पॉल स्टर्लिंग ने 95 रनों की तूफानी पारी खेली।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 16, 2020 • 02:10 PM

स्टर्लिंग के अलावा दूसरी सलामी बल्लेबाज केविन ओब्रायन ने 48 रन बनाए। दोनों की पारी दम पर आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बना पाने में सफल रही। वेस्टइंडीज की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेटों का शिकार करने में सफलता पाई।

Trending

गौरतलब है कि ड्वेन ब्रावों ने संन्यास के बाद टी-20 टीम में फिर से वापसी की है। आयलैंड टीम के द्वारा गिए गए 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन ही बना सकी जिसके कारण आयरलैंड ने कमाल करते हुए 4 रनों से रोमांचक जीत हासिल की।

वेस्टइंडीज की ओर से एविन लुईस ने 53 रनों की पारी केवल 29 गेंद पर खेली। वेस्टइंडीज के टॉप 6 बल्लेबाज 20 से ज्यादा का स्कोर बनानें में सफलता पाई। लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए जिसके कारण आयरलैंड को रोमांचक 4 रनों से जीत मिली। आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।। 

Advertisement

Advertisement