Advertisement
Advertisement
Advertisement

आयरलैंड का कमाल, वेस्टइंडीज जैसी टी-20 चैंपियन टीम को दी पटखनी, इस बल्लेबाज की तूफानी बल्लेबाजी

16 जनवरी। टी-20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रचा गया है। आयरलैंड जैसी कम मजबूत टीम ने टी-20 क्रिकटे की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को हरा दिया है। आय़रलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज...

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 16, 2020 • 14:10 PM
आयरलैंड का कमाल, वेस्टइंडीज जैसी टी-20 चैंपियन टीम को दी पटखनी, इस बल्लेबाज की तूफानी बल्लेबाजी Imag
आयरलैंड का कमाल, वेस्टइंडीज जैसी टी-20 चैंपियन टीम को दी पटखनी, इस बल्लेबाज की तूफानी बल्लेबाजी Imag (twitter)
Advertisement

16 जनवरी। टी-20 इंटरनेशनल मैच में इतिहास रचा गया है। आयरलैंड जैसी कम मजबूत टीम ने टी-20 क्रिकटे की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को हरा दिया है। आय़रलैंड के खिलाफ 3 टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 4 रनों से हरा दिया। आयरलैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट पर 208 रन बनाए। आयरलैंड की टीम की ओर से पॉल स्टर्लिंग ने 95 रनों की तूफानी पारी खेली।

स्टर्लिंग के अलावा दूसरी सलामी बल्लेबाज केविन ओब्रायन ने 48 रन बनाए। दोनों की पारी दम पर आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 208 रन बना पाने में सफल रही। वेस्टइंडीज की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेटों का शिकार करने में सफलता पाई।

Trending


गौरतलब है कि ड्वेन ब्रावों ने संन्यास के बाद टी-20 टीम में फिर से वापसी की है। आयलैंड टीम के द्वारा गिए गए 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन ही बना सकी जिसके कारण आयरलैंड ने कमाल करते हुए 4 रनों से रोमांचक जीत हासिल की।

वेस्टइंडीज की ओर से एविन लुईस ने 53 रनों की पारी केवल 29 गेंद पर खेली। वेस्टइंडीज के टॉप 6 बल्लेबाज 20 से ज्यादा का स्कोर बनानें में सफलता पाई। लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए जिसके कारण आयरलैंड को रोमांचक 4 रनों से जीत मिली। आयरलैंड के बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।। 


Cricket Scorecard

Advertisement