27 जून,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के लिए इंटरनेशनल स्तर पर खेल चुके क्रिकेटर पवन नेगी का स्पोर्ट्स कोटे के तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट एडमिशन का आवेदन रद्द कर दिया गया है। डीयू ने बताया है कि ऐसा डॉक्युमेंट में गलतियों के कारण हुआ है।
बता दें कि डीयू में 5 फीसदी सीटें स्पोर्ट्स कोटे के लिए रखी जाती हैं। इसके लिए करीब 13000 खिलाड़ियों ने अप्लाई किया। इनमें से उन 10 खिलाड़ियों को चुना गया है हो भारत के लिए इंटरनेशनल स्तर पर खेल चुके हैं। इन 10 खिलाड़ियों को दिल्ली यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट एममिशन मिलेगा जबकि बाकी आवेदकों को तीन राउंड के ट्रायल से गुजरना होगा। पवन नेगी को भी अब इन ट्रायल्स से गुजरना होगा। PHOTOS:क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स काउंसिल के डायरेक्टर अनिल कुमार कालकल ने कहा कि “ पवन नेगी के एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जो डॉक्युमेंट लगाया गया है वो विजय हजारे ट्रॉफी खेलने का है। विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नोमेंट नेशनल लेवल का क्रिकेट इवेंट है। इसलिए अब उन्हें दूसरे आवेदकों की तरह ट्रायल्स में शामिल होना होगा।