Advertisement

पेटीएम ने खरीदे बीसीसीआई के घरेलू शीर्षक प्रायोजन अधिकार

 नई दिल्ली, 30 जुलाई| भारतीय ई-वाणिज्य कंपनी 'वन 97 कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड' (पेटीएम) ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से भारत में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय एवं घरेलू मैचों के शीर्षक प्रायोजन अधिकार खरीद लिए। बीसीसीआई की वाणिज्यिक समिति

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 30, 2015 • 14:24 PM
Paytm grabs BCCI's title sponsorship rights at hom
Paytm grabs BCCI's title sponsorship rights at hom ()
Advertisement

 नई दिल्ली, 30 जुलाई| भारतीय ई-वाणिज्य कंपनी 'वन 97 कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड' (पेटीएम) ने गुरुवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से भारत में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय एवं घरेलू मैचों के शीर्षक प्रायोजन अधिकार खरीद लिए। बीसीसीआई की वाणिज्यिक समिति ने गुरुवार को हुई बैठक में शीर्षक प्रायोजन अधिकार के लिए आईं निविदाएं खोलीं, जिसमें पेटीएम की निविदा राशि (203.28 करोड़ रुपये) सर्वाधिक थी।

पेटीएम ने चार वर्ष की अवधि के लिए यह प्रायोजन अधिकार हासिल किए हैं। बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, "पेटीएम के हमारे घरेलू शीर्षक प्रायोजक के तौर पर जुड़ने की हमें खुशी है। वे नई पीढ़ी की कंपनियों में से हैं और उनसे जुड़कर हम खुश हैं। उनके साथ चार वर्षो का करार भारतीय क्रिकेट को स्थायित्व और निरंतरता प्रदान करेगा।"

अनुराग ने कहा, "अगले चार वर्षो में घरेलू मैदान पर कुल 84 मैच खेले जाने हैं और विश्व की लगभग सभी बड़ी टीमें यहां खेलने आने वाली हैं। ऐसे में हमें उम्मीद है कि पेटीएम क्रिकेट के साथ मजबूत साझेदारी बनाने में कामयाब होगा।" भारत इसी वर्ष साउथ अफ्रीका की मेजबानी करने वाला है, जिससे पेटीएम की साझेदारी में अंतर्राष्ट्रीय सत्र की शुरुआत होगी।

 (आईएएनएस

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS