Cricket Image for CSK vs PBKS, IPL 2023: चेपॉक में हारी चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स ने रोमांचक (Image Source: Google)
CSK vs PBKS: IPL 2023 का 41वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच CSK के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया था जिसे पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराकर जीत लिया है। यह मुकाबला जीतकर PBKS ने दो अहम अंक भी हासिल किये हैं।
डेवोन कॉनवे की मेहनत पर फिरा पानी
चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे ने एक बार फिर अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली। पंजाब किंग्स के खिलाफ कॉनवे ने 52 गेंदों पर 16 चौके और 1 छक्के की मदद से 92 रन ठोके। इस दौरान कॉनवे का स्ट्राइक रेट 176.92 का रहा है। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने महज चौके-छक्कों से 70 रन बनाए। हालांकि इन सब के बावजूद उनकी टीम यह मैच जीत नहीं सकी और 4 विकेट से मैच गंवा बैठी।