PBKS vs KKR: अर्शदीप-भानुका के दम पर जीती पंजाब किंग्स, KKR को 7 रनों से हराया
आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था जिसे पंजाब किंग्स ने DLS विधि के तहत 7 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है।
PBKS vs KKR: आईपीएल 2023 का दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था जिसे पंजाब किंग्स ने DLS विधि के तहत 7 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में PBKS की जीत के हीरो अर्शदीप सिंह और विस्फोटक बल्लेबाज़ भानुका राजपक्षे रहे। भानुका ने मुकाबले में विस्फोटक अंदाज में अर्धशतक जड़ा और फिर अर्शदीप ने तीन विकेट चटकाकर केकेआर को मैच में पीछे छोड़ दिया।
भानुका ने 156.25 की स्ट्राइक रेट से ठोका पचासा: इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद भानुका राजपक्षे ने नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करते हुए 5 चौके और 2 छक्के जड़कर 32 गेंदों पर 50 रन बनाए। इस लंकाई बल्लेबाज़ का स्ट्राइक रेट केकेआर के गेंदबाज़ों के खिलाफ 156.25 का रहा। उनके अलावा शिखर धवन(40), सैम करन (26), और सलामी बल्लेबाज़ सिमरन सिंह (23) ने भी अच्छी पारी खेली। इन पारियों के दम पर पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 192 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया।
Trending
अर्शदीप के सामने बेबस दिखे नाइट राइडर्स के बल्लेबाज़: बाएं हाथ के युवा गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह एक बार फिर पंजाब किंग्स के ट्रंप साबित हुए। अर्शदीप ने अपने पहले ही ओवर में 2 विकेट झटके। केकेआर इन झटको से उभर नहीं पाया। अर्शदीप ने कुल मिलाकर 3 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये। अर्शदीप के अलावा सैम करन, नेथन एलिस, सिकंदर रजा और राहुल चाहर ने भी एक-एक विकेट हासिल किया।
Punjab Kings win by 7 runs on the DLS method!#CricketTwitter #IPL2023 #PBKSvKKR pic.twitter.com/LrcuEWU2W6
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) April 1, 2023
मैच का हाल: इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को महज 29 रनों तक पहुंचते-पहुंचते तीन झटके लग चुके थे, जिसके कारण वह मैच में पीछे हो गए। आंद्रे रसेल ने 19 गेंदों पर 35 रन ठोककर विपक्षी खेमे में हलचल जरूरी मचाई, लेकिन सैम करन ने उन्हें आउट करके कोलकाता को छठा झटका दिया। नितीक राणा ने 24 और रहमानुल्लाह गुरबाज ने 22 रन बनाए, लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ ज्यादा देर मैदान पर टिक नहीं सका जिस वजह से कोलकाता यह मैच 7 रनों से हार गया।