'मुझे 5 साल तक किसी ने नहीं चुना, मेरे अंदर दर्द है शब्दों में नहीं बता सकता'
धवन घरेलू क्रिकेट में दिग्गज रहे हैं। लेकिन, अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में सफलता पाने में वो असफल रहे हैं। 55 लाख रुपए में पंजाब किंग्स ने उन्हें आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में खरीदा था।
पंजाब किंग्स के खिलाड़ी ऋषि धवन (Rishi Dhawan) का दर्द छलका है। इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान धवन ने कहा, '4 साल तक आईपीएल में खेलने और भारत के लिए डेब्यू करने के बाद, मुझे टीम से बाहर कर दिया गया। पांच साल तक मुझे किसी ने सिलेक्ट नहीं किया। घरेलू स्तर पर मेरे प्रदर्शन को कोई देख ही नहीं रहा था।'
ऋषि धवन ने आगे कहा, 'यह निराशाजनक था कि अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मुझे मौके नहीं मिल रहे थे। मेरे अंदर ये दर्द है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता। जब मैं भारत के लिए खेला, तो मैं उस तरह का प्रदर्शन देने में नाकाम रहा, जिसकी मुझसे उम्मीद की जा रही थी। मुझे अब भी विश्वास है कि मैं और बेहतर कर सकता था।'
Trending
ऋषि धवन ने उम्मीद जताई है कि वो दोबारा टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
'मेरा लक्ष्य भारतीय टीम में वापसी करना है और ऐसा करने में सक्षम होने के लिए आपको सही तरह के माहौल की जरुरत है। हिमाचल प्रदेश के साथ पहला घरेलू खिताब जीतना मेरे सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट पलों में से एक है।'
यह भी पढ़ें: 'मैंने किसी को भी छिपाकर डेट नहीं किया, मैं कई रिलेशनशिप से गुजरी हूं'
बता दें कि मंयक अग्रवाल की कप्तानी में पंजाब किंग्स आईपीएल के मौजूदा सत्र में काफी असंगत क्रिकेट खेल रही है। पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है। हालांकि, अभी भी टॉप 4 में जगह बनाने की दौड़ में वो बनी हुई है। उनके सीज़न में तीन गेम बचे हुए हैं।