IPL 2025 PBKS Vs DC Highlights: IPL 2025 के 66वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के बावजूद पंजाब किंग्स का खेल बिगाड़ दिया। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में दिल्ली ने 207 रन के मुश्किल लक्ष्य को 6 विकेट बाकी रहते 19.3 ओवर में हासिल कर लिया। इस हार से पंजाब की टॉप-2 में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है।
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत भले ही धीमी रही, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर (34 गेंद, 53 रन) और स्टोइनिस (16 गेंद, नाबाद 44 रन) की तूफानी पारियों ने स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया जोश इंग्लिश ने भी 12 गेंदों में 32 रन ठोककर रनगति को बढ़ाया, जबकि प्रभसिमरन (28) और नेहाल वढेरा (16) ने पारी की नींव रखी।
दिल्ली की फील्डिंग बेहद ढीली रही। टीम ने श्रेयस और स्टोइनिस जैसे अहम खिलाड़ियों के कैच छोड़ दिए, जिसका फायदा पंजाब को साफ तौर पर मिला। बॉलिंग में मुस्तफिजुर रहमान सबसे कामयाब रहे 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट। कुलदीप यादव और विप्रज निगम को 2-2 विकेट मिले।