PBKS vs KKR: मोटेरा में होगी वीर और जारा की टीम की टक्कर,जानें संभावित प्लेइंग XI और रिकॉर्ड
आईपीएल के 14वें सीजन में पांचवें नंबर पर काबिज पंजाब किंग्स (PBKS) सीजन के 21वें मैच में सोमवार को यहां नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में तालिका में सबसे निचले स्थान पर काबिज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से भिड़ेगी। लीग...
पंजाब की टीम हालांकि जीत की पटरी पर लौट आई है। टीम की गेंदबाजी अब तक शानदार रही है, लेकिन उसके बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता देखने को नहीं मिली है।
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई के वापस आने से टीम को फायदा हुआ है, जिन्होंने पिछले मैच में चार ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की है।
Trending
टीम के लिए अच्छी बात ये है कि मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल फॉर्म में लौट चुके हैं। कप्तान केएल राहुल के बल्ले से भी रन निकल रहे हैं।
एक दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड (PBKS vs KKR Head to Head Record)
कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल में कुल 27 मैच खेले गए हैं। जिसमें कोलकाता ने 18 और पंजाब ने सिर्फ 9 मैच जीते हैं। पिछले पांच मैच की बात की जाए तो कोलकाता ने तीन और पंजाब ने दो मैच में जीत दर्ज की है।
टीमें (संभावित प्लेइंग XI) :
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, मोइसेस हेनरिक्स, शाहरुख खान, फैबियन एलेन/ रिले मेरेडिथ, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह
कोलकाता नाइट राइडर्स: शुभमन गिल, नितीश राणा, , राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक इयोन मोर्गन (कप्तान), आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, वरुण चक्रवर्ती, पैट कमिंस, शिवम मावी, प्रसिद्ध कृष्णा