पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का इंदिरानगर का गुंडा हूं मैं वाला एड काफी वायरल हुआ था। राहुल द्रविड़ इस एड में बिल्कुल नए अवतार 'एंग्री लुक' में नजर आए थे। द्रविड़ के इस अवतार के पीछे की कहानी अब सामने आई है। राहुल द्रविड़ के इस एड से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है जिसमें इस एड की शूटिंग के दौरान के पल फैंस को दिखाए गए हैं।
मालूम हो कि ए़ड में राहुल द्रविड़ सड़क पर बैट से एक शख्स की गाड़ी तोड़ देते हैं और गाड़ी से बाहर निकलकर हाथ में बल्ला लेते हुए चिल्लाते हुए कहते हैं कि इंदिरानगर का गुंडा हूं मैं। राहुल द्रविड़ ने जिसकी कार तोड़ी थी उस कार में मौजूद लड़के और लड़की से जब पूछा गया कि आपकी पर्सनल प्रॉपर्टी को द्रविड़ ने तोड़ दिया आपको कैसा लग रहा है?
इस सवाल का जवाब देते हुए कार में बैठी लड़की ने कहा, 'हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि राहुल द्रविड़ ने हमारी कार तोड़ी।' मालूम हो कि द्रविड़ को इस एड की शूटिंग के दौरान काफी मुश्किल हुई थी। राहुल द्रविड़ ने काफी टेक लेने के बाद इस एड को पूरा किया था। वहीं वह शूटिंग पर काफी नर्वस भी नजर आ रहे थे।
#RahulDravid #IndranagarKaGunda pic.twitter.com/tc0fHTuKx5
— Prabhat Sharma (@PrabS619) April 25, 2021