यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल ने कल अपना 42 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। बर्थडे के मौके पर पंजाब की टीम ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में प्लेइंग इलेवन में क्रिस गेल को शामिल नहीं किया था। हालांकि, मैच से पहले केविन पीटरसन के साथ बातचीत के दौरान क्रिस गेल ने अपने बर्थडे मर मैच खेलने की इच्छा जताई थी।
केविन पीटरसन ने जब क्रिस गेल से पूछा कि क्या तुम आज का मैच खेल रहे हो। इस सवाल का जवाब देते हुए गेल ने कहा था, अगर मुझे बर्थडे पर खेलने का मौका मिलता है तो यूनिवर्स बॉस की तरफ से गिफ्ट जरूर आएगा।' वहीं पीटरसन ने गेल के साथ मस्ती करते हुए कहा, 'मैंने देखा तुम्हारे हाथ में कोई ड्रिंक थी। आखिर उस कप में क्या था तुमनें तुंरत बिना किसी देरी के कैमरे पर आते ही उस कप को नीचे रख दिया था।
केविन पीटरसन की बात सुनकर क्रिस गेल कहते हैं, 'ये कब की बात है?' जिसपर पीटरसन कहते हैं बस अभी 3 मिनट पहले ही ये हुआ है। मैंने खुद तुम्हें देखा था तुम्हारे हाथ में ड्रिंक थी। क्रिस गेल हंसकर पीटरसन को जवाब देते हुए कहते हैं, 'मेरे हाथ में कॉफी और चाय थी ताकि मैं शेर को जगाया रह सकूं। मेरे लिए लंबी सुबह थी लगातार मुझे जन्मदिन की बधाईयां आ रही थी और लोग मुझे कॉल कर रहे थे। मेरे लिए दिन काफी अच्छा रहा।'
https://t.co/Lm3LAecExU Chris Gayle Funny Interview
— Prabhat Sharma (@PrabS619) September 22, 2021