Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad, IPL 2024 Dream 11 Team: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का 23वां मुकाबला पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मंगलवार, 09 अप्रैल को मोहाली में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप हेनरिक क्लासेन को कप्तान बना सकते हैं। क्लासेन आईपीएल 2024 में अब तक 4 मैचों में 203 की स्ट्राइक रेट से 177 रन ठोक चुके हैं। इस दौरान क्लासेन के बैट से दो अर्धशतकीय पारी निकली है। क्लासेन आपको बैटिंग और कीपिंग दोनों से पॉइंट्स देंगे ऐसे में उन्हें कैप्टन के तौर पर चुनना एक अच्छा फैसला होगा।
उपकप्तान के तौर पर आप अभिषेक शर्मा को चुन सकते हो। अभिषेक शर्मा गज़ब की फॉर्म में हैं। वो 4 मैचों में 40 की औसत और 217 की स्ट्राइक रेट से 161 रन ठोक चुके हैं। ये भी जान लीजिए कि अभिषेक बॉलिंग करने में भी माहिर हैं और वो बॉलिंग से भी आपको पॉइंट्स दे सकते हैं।