Advertisement

PCB सीईओ वसीम खान ने इंग्लैंड दौरे के लिए रिटर्न ट्रिप की अपील की बात को किया खारिज

लंदन, 22 मई| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे को हरी झंडी देन के बदले इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर आने की अपील करने की खबरों को गलत बताया

Advertisement
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team (Google Search)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2020 • 09:12 PM

लंदन, 22 मई| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) वसीम खान ने टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे को हरी झंडी देन के बदले इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे पर आने की अपील करने की खबरों को गलत बताया है। पीसीबी ने सैद्धिंतक तौर पर जुलाई में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे को मंजूरी दे दी है। वसीम ने स्काई स्पोटर्स से कहा, "अभी से लेकर 2022 तक काफी क्रिकेट खेली जानी है। मैंने यह सवाल कई बार उठाया है कि क्या कोई साफ डील है? क्या कुछ होने वाला है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 22, 2020 • 09:12 PM

उन्होंने कहा, "लेकिन एक साफ सच्चाई यह है- और यह काफी स्वाभाविक है-हमें वापस क्रिकेट पर आना है और अभी का समय ऐसा समय नहीं है की चीजों का लाभ उठाने की कोशिश की जाए। अगले दो साल में चीजें स्वाभाविक रूप से अपना समय लेंगी।"

Trending

खान ने साथ ही मौजूदा एफटीपी के मुताबिक अगले कुछ वर्षों में पाकिस्तान आने वाली बड़ी टीमों का जिक्र भी किया। लेकिन उन्होंने कहा कि उनका पूरा फोकस इस समय खेल को सामान्य स्तर पर शुरू करने पर है जो कोरोनावायरस के कारण रुका पड़ा है।

उन्होंने कहा, "अभी से लेकर बाद तक हमारे पास कुछ घरेलू सीरीज हैं, जो उम्मीद है कि सफलतापूर्वक होंगी। हम आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों को भरोसा दिलाएंगे जिन्हें 2022 में हमारा दौरा करना है।

वसीम ने कहा, "लेकिन यह क्रिकेट को वापस लाने की बात है। क्रिकेटर खेलना चाहते हैं और मुझे लगता है कि वैश्विक स्तर पर भी यह खेल के लिए जरूरी है कि वह सामान्य स्तर पर वापस लौटे।"

Advertisement

Advertisement