वर्ल्ड कप 2023 का मंच पूरी तरह से सज चुका है और सभी टीमें क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए भारत पहुंच भी चुकी हैं। इन टीमों में पड़ोसी देश पाकिस्तान की टीम भी है जिसका भारत पहुंचते ही गर्मजोशी से स्वागत किया गया। हालांकि, पाकिस्तानी टीम के स्वागत के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख जका अशरफ का एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें वो भारत को "दुश्मन मुल्क" (दुश्मन देश) कहकर संबोधित कर रहे हैं।
इस वायरल वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस काफी नाखुश हैं और वो जका अशरफ के साथ-साथ पाकिस्तानी टीम को भी ट्रोल करके अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। इस वीडियो में जका अशरफ कह रहे हैं, "खिलाड़ियों का मनोबल ऊपर रहना चाहिए, जब ये कोई दुश्मन मुल्क हो या कोई भी जगह खेलें, जहां प्रतियोगिता हो रही हो, तो उन्हें देश के पूर्ण समर्थन के साथ जाना चाहिए और उन्हें एक अच्छे तरीके से प्रदर्शन करना चाहिए।"
कई यूजर्स ने पीसीबी प्रमुख की आलोचना की है और साफ कहा है कि उन्हें "दुश्मन मुल्क" शब्द का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था। रिश्तों में खटास के कारण, भारत और पाकिस्तान केवल वर्ल्ड कप, एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बहु-राष्ट्रीय आयोजनों में ही मिलते हैं। टीमों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में हुई थी। ऐसे में फैंस को ये दोनों टीमें सिर्फ बहुदेशीय टूर्नामेंट्स में ही खेलते हुए दिखती हैं लेकिन ऐसे बयान दोनों देशों को करीब लाने की बजाय और दूर कर सकते हैं।
Look at India's reception of Pakistani players and consider the remark made by the chairman of the PCB, Zaka Ashraf, who referred to India as 'Dushman Mulk'. It raises the question as to why certain individuals harbor so much hatred. #NamakHaram
— Wazhma Ayoubi (@WazhmaAyoubi) September 28, 2023
pic.twitter.com/2SVwVTWwEz