Advertisement

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को मैच फिक्सिंग करना पड़ेगा भारी,PCB कर रही है अपराध की श्रेणी में लाने पर विचार

लाहौर, 15 अप्रैल| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सरकार से ऐसा कानून बनाने का अनुरोध किया है, जिससे कि क्रिकेट में मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में लाया जा सके। पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने सोशल...

Advertisement
Pakistan Cricket Team
Pakistan Cricket Team (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 15, 2020 • 06:42 PM

लाहौर, 15 अप्रैल| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सरकार से ऐसा कानून बनाने का अनुरोध किया है, जिससे कि क्रिकेट में मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग को अपराध की श्रेणी में लाया जा सके। पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टकार्ड में कहा, "मैं पहले ही इस बारे में सरकार से बात कर चुका हूं क्योंकि आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसे देश पहले ही मैच फिक्सिंग को आपराध की श्रेणी में ला चुके हैं।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 15, 2020 • 06:42 PM

पीसीबी उस प्रक्रिया को करीब से समझ रहा है, जिसे श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने मैच फिक्सरों के खिलाफ कानून बनाने के दौरान अपनाया था।

Trending

मनी ने कहा, "हम करीबी से उनकी प्रक्रिया का अध्ययन कर रहे हैं और हम यह भी चाहते हैं कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार की गतिविधि को आपराधिक मामला माना जाए।"

उन्होंने हालांकि साथ ही कहा कि "जब तक इस मामले में कानून नहीं बन जाता है पीसीबी तब तक आईसीसी की मौजूदा भ्रष्टाचार रोधी संहिता का पालन करता रहेगा जोकि प्रतिबंध और रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद खिलाड़ी को क्रिकेट में वापसी की मंजूरी देती है।"

पीसीबी अध्यक्ष ने कहा, "मैं किसी व्यक्तिगत के बारे में बात नहीं करूंगा, लेकिन इस समय जिन खिलाड़ियों ने प्रतिबंध की सजा पूरी कर ली है और रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया पूरी कर ली है, उनके पास फिर से खेलने का अधिकार है और यह हर किसी पर लागू होता है।"
 

Advertisement

Advertisement