Advertisement

मैच फिक्सिंग करने वाले गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने कहा,PCB ने कभी मुझे बचाने की कोशिश नहीं की

लाहौर, 4 मई | पाकिस्तान के दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि उन्हें अभी भी इस बात का पछतावा है कि खुद उनकी वजह से ही कैसे उनका करियर तबाह हो गया। आसिफ को 2010 में इंग्लैंड

Advertisement
Mohammad Asif
Mohammad Asif (IANS)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 04, 2020 • 08:32 PM

लाहौर, 4 मई | पाकिस्तान के दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि उन्हें अभी भी इस बात का पछतावा है कि खुद उनकी वजह से ही कैसे उनका करियर तबाह हो गया। आसिफ को 2010 में इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाया गया था और फिर उन पर सात साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। आसिफ को मोहम्मद आमिर और सलमान बट के साथ इंग्लैंड में जेल में भी रहना पड़ा था।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 04, 2020 • 08:32 PM

उन्होंने कहा कि उनसे पहले भी कई क्रिकेटरों ने मैच फिक्सिंग की और उनके बाद भी कई खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने ये काम किया, लेकिन उनके (आसिफ के) साथ अन्य दागी क्रिकेटरों जैसा व्यवहार नहीं किया गया।

Trending

क्रिकइंफो ने आसिफ के हवाले से कहा, " खिलाड़ी मेरे सामने और मेरे बाद भी फिक्सिंग में लिप्त रहे थे। लेकिन मेरे पहले वाले लोग पीसीबी के साथ काम कर रहे हैं और मेरे बाद वाले भी कुछ खेल रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "हर किसी को दूसरा मौका दिया गया और कुछ ही हैं जिनके साथ कभी भी इस तरह का व्यवहार नहीं किया गया। पीसीबी ने कभी इस तथ्य की परवाह किए बिना मुझे बचाने की कोशिश नहीं कि मैं उस तरह का गेंदबाज हूं, जिसे दुनिया में हर कोई बहुत मानता था।"

आसिफ ने कहा, " लेकिन, वैसे भी मैं अतीत के बारे में नहीं सोच रहा हूं कि इतिहास में क्या हुआ। हालांकि मैंने छोटे से करियर में ही दुनिया हिला के रख दी थी।"

आसिफ ने पाकिस्तान के लिए 23 टेस्ट, 38 वनडे और 11 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले थे। टेस्ट में उनके नाम 106 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने वनडे में 46 और टी 20 में 13 विकेट चटकाए थे।
 

Advertisement

Advertisement