Mohammad Asif (IANS)
लाहौर, 4 मई | पाकिस्तान के दागी तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ ने कहा है कि उन्हें अभी भी इस बात का पछतावा है कि खुद उनकी वजह से ही कैसे उनका करियर तबाह हो गया। आसिफ को 2010 में इंग्लैंड दौरे पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में दोषी पाया गया था और फिर उन पर सात साल का प्रतिबंध लगा दिया गया था। आसिफ को मोहम्मद आमिर और सलमान बट के साथ इंग्लैंड में जेल में भी रहना पड़ा था।
उन्होंने कहा कि उनसे पहले भी कई क्रिकेटरों ने मैच फिक्सिंग की और उनके बाद भी कई खिलाड़ी ऐसे थे जिन्होंने ये काम किया, लेकिन उनके (आसिफ के) साथ अन्य दागी क्रिकेटरों जैसा व्यवहार नहीं किया गया।
क्रिकइंफो ने आसिफ के हवाले से कहा, " खिलाड़ी मेरे सामने और मेरे बाद भी फिक्सिंग में लिप्त रहे थे। लेकिन मेरे पहले वाले लोग पीसीबी के साथ काम कर रहे हैं और मेरे बाद वाले भी कुछ खेल रहे हैं।"