Colin Munro (Colin Munro)
पर्थ स्कोचर्स ने बिग बैश लीग के आगामी 10वें सीजन के लिए न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो के साथ करार कर अपनी बल्लेबाजी को मजबूत किया है। मुनरो ने इस करार को लेकर कहा, "बीबीएल की शुरुआत से जो क्लब लगातार शानदार क्रिकेट खेल रहा है और अपना नाम स्थापित कर चुका है, ऐसे सफल क्लब के साथ जुड़कर मैं काफी खुश हूं।"
उन्होंने कहा, "स्कोचर्स के पास कुछ वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी हैं जिनके साथ खेलना अच्छा रहेगा। यह ग्रीष्मकाल बेहद उत्साहजनक होने वाला है।"
मुनरो को टी-20 का बेहतरीन खिलाड़ी माना जाता है। उन्होंने इंटरनेशनल टी-20 मैचों में तीन शतक लगाए हैं।