Lahore Qalandars vs Karachi Kings, PSL 2023 Dream 11 Team
PSL 2023 का 30वां मुकाबला लाहौर कलंदर्स और कराची किंग्स के बीच गद्दाफी स्टेडियम में रविवार (12 मार्च) को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट अब तक लाहौर कलंदर्स के लिए काफी शानदार रहा है। पॉइंट्स टेबल पर लाहौर की टीम 9 मैचों में 7 जीत के साथ पहले पायदान पर है। वहीं कराची किंग्स की बात करें तो यह टीम 9 में से सिर्फ 2 मुकाबले ही जीत सकी है।
इस मुकाबले में लाहौर के स्टार बल्लेबाज़ फखर जमान पर दांव खेला जा सकता है। फखर बेहतरीन फॉर्म में हैं और पिछले मुकाबले में तूफानी शतक ठोकने के बाद कराची के खिलाफ मैदान पर उतरने वाले हैं। पिछले मैच में उन्होंने 57 गेंदों पर 115 रन जड़े थे। टूर्नामेंट में फखर के बैट से अब तक 174 की स्ट्राइक रेट से कुल 365 रन निकल चुके हैं। उपकप्तान के तौर पर इमाद वसीम, राशिद खान, या शाहीन अफरीदी को चुना जा सकता है।
