इंग्लैंड में चल रहे टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में फैंस का भरपूर मनोरंजन हो रहा है। मंगलवाल 21 जून को खेले गए साउथ ग्रुप के अहम मुकाबले में समरसेट को सर्रे ने 3 विकेट से हरा दिया। हालांकि, इस मैच के आखिरी ओवर में काफी ड्रामा देखने को मिला लेकिन आखिरकार सर्रे की टीम मैच जीतने में सफल रही। समरसेट की टीम बेशक मैच हार गई लेकिन समरसेट के तेज़ गेंदबाज़ पीटर सिडल हीरो बनकर उभरे।
आखिरी ओवर में पीटर सिडल को 9 रन का बचाव करना था और 5 गेंदें होने के बाद ऐसा लग रहा था कि ये मैच समरसेट की टीम जीत जाएगी लेकिन सर्रे के बल्लेबाज़ मैककर्र ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर माहौल और ज़ज्बात दोनों बदल कर रख दिए। सिडल ने पांच गेंदों में 3 विकेट लेकर समरसेट को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था लेकिन अगर वो आखिरी गेंद भी अच्छे से डाल देते तो वो मैच के हीरो बन जाते।
मगर उन्होंने आखिरी गेंद ओवरपिच डाली जिसके चलते बल्लेबाज़ ने कवर्स के बीच में से चौका मार दिया और समरसेट का सपना टूट गया। अगर आप आखिरी ओवर की हर बॉल का मज़ा लेना चाहते हैं तो नीचे वीडियो देख सकते हैं।
runs to win from the final over...
— Vitality Blast (@VitalityBlast) June 21, 2022
What happens next is just #Blast22 pic.twitter.com/PMI0HXMdw9