आरसीबी टीम बस के पास लुंगी एंगिडी इंटरव्यू दे रहे थे, तभी फिल सॉल्ट ने मस्ती के मूड में उन्हें पीछे से धक्का मार दिया। एंगिडी ने पहले तो मजाक में चेतावनी दी, लेकिन सॉल्ट कहां मानने वाले थे, उन्होंने दोबारा धक्का दिया, जिस पर एंगिडी ने भी हंसते हुए सॉल्ट को हल्के से किक मार दी। इस मजेदार पल ने वहां मौजूद सभी को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया।
IPL 2025 के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथी खिलाड़ी लुंगी एंगिडी और फिल सॉल्ट ने एक मजेदार किस्सा कर दिया। हुआ यूं कि जब बाकी RCB खिलाड़ी टीम बस में चढ़ने में व्यस्त थे, तब लुंगी एंगिडी बस के पास ही इंटरव्यू दे रहे थे। इसी बीच इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल सॉल्ट ने मस्ती करते हुए पीछे से आकर एंगिडी को हल्का धक्का दे दिया।
एंगिडी ने खुद को संभालते हुए पलटकर मजाकिया अंदाज में सॉल्ट को चेताया, "स्वेयर टू गॉड"। लेकिन सॉल्ट कहां मानने वाले थे उन्होंने फिर से एक बार एंगिडी को धक्का मारा। इस पर एंगिडी ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए हंसी-हंसी में सॉल्ट को हल्की सी किक मार दी। ये पूरा नजारा देखकर वहां मौजूद लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो गए।