Advertisement

वेस्टइंडीज के चीफ कोच पद से हटाए गए फिल सिमंस, वजह हैरान करने वाली

सितंबर 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम के चीफ कोच फिल सिमंस को बर्खास्त कर दिया है। बोर्ड के मुताबिक सिमंस को रणनीतिक एप्रोच में मतभेद के चलते पद से हटाया गया। बोर्ड के सीईओ माइकल मुईरहेड

Advertisement
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 14, 2016 • 02:20 PM

सितंबर 14, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने टीम के चीफ कोच फिल सिमंस को बर्खास्त कर दिया है। बोर्ड के मुताबिक सिमंस को रणनीतिक एप्रोच में मतभेद के चलते पद से हटाया गया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 14, 2016 • 02:20 PM

बोर्ड के सीईओ माइकल मुईरहेड ने मंगलवार को सिमंस को हटाए जाने की औपचारिक जानकारी दी। वर्ल्ड क्रिकेट के 6 ऐसे सेक्स स्कैंडल जिससे क्रिकेट जगत हुआ बदनाम।

Trending

गौरतलब है कि 10 सितंबर को हुई बोर्ड निर्देशकों की बैठक में ही यह फैसला लिया गया था। बोर्ड के द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के आधार पर सिमंस को उनके विवादास्पद बयानों और टीम के अंदर सांस्कृतिक तथा रणनीतिक मतभेद के चलते पद से हटाया गया है।

आपको बता दे कि सिमंस के मार्गदर्शन में ही वेस्टइंडीज की टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में भारत पर जीत दर्ज की थी। Photos: भारतीय क्रिकेट के बिदांस और रोमांटिक कपल, फोटो देखकर मचल जाएंगे आप।

सिमंस के लिए बोर्ड इससे पहले भी मुश्किलें खड़ी कर चुका है। पिछले साल सितंबर में भी सिमंस कुछ समय के लिए निलंबित हुए थे। तब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ड्वेन ब्रावो और किरोन पोलार्ड को टीम से बाहर रखे जाने का विरोध किया था।

वेस्टइंडीज की टीम अब यूएई में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलेगी और इस दौरान बतौर मैनेजर टीम के साथ जोएल गार्नर और सहायक कोच के रूप में हैंडरसन स्प्रिंगर और रॉडी इस्विक होंगे। VIRAL हुई एमएस धोनी और वाइफ साक्षी की ये रोमेंटिक PICS ! अाप भी बोल उठेंगे वाह।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement