Advertisement

फिल टफनेल ने चुनी अपनी ऑलटाइम XI, केवल 1 भारतीय खिलाड़ी को चुना

इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी फिल टफनेल (Phil Tufnells) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। फिल टफनेल जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 42 टेस्ट मैच और 20 वनडे मुकाबले में शिरकत की है।

Advertisement
Cricket Image for Phil Tufnells All Time Xi Sachin Tendulkar In His List
Cricket Image for Phil Tufnells All Time Xi Sachin Tendulkar In His List (Phil Tufnells (Image Source: Google) )
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Sep 11, 2021 • 11:40 AM

इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज फिल टफनेल (Phil Tufnells) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। फिल टफनेल जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 42 टेस्ट मैच और 20 वनडे मुकाबले में शिरकत की उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियो पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है। 

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
September 11, 2021 • 11:40 AM

फिल टफनेल की प्लेइंग इलेवन में 3 ऑस्ट्रेलियाई और 3 वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शामिल हैं। फिल टफनेल ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया से एक खिलाड़ी को चुना है। फिल टफनेल ने अपनी टीम में 1 भारतीय खिलाड़ी को चुना है। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर फिल टफनेल की ऑल टाइम इलेवन में नंबर 5 पर नजर आ रहे हैं।

Trending

सचिन तेंदुलकर के अलावा फिल टफनेल ने अपनी टीम में टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं दी है। जेसन गिलेस्पी की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में श्रीलंका के किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। फिल टफनेल ने अपनी टीम का विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को बनाया है वहीं उनकी टीम के कप्तान विव रिचर्डस हैं।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

कुछ इस तरह से नजर आती है फिल टफनेल की ऑल टाइम इलेवन टीम: डेसमंड हेमेंडस (वेस्टइंडीज), ग्राहम गूच, विव रिचर्डस (कप्तान), ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस, एडम गिलक्रिस्ट(विकेटकीपर), शेन वॉर्न, वसीम अकरम, कर्टली एम्ब्रोस, ग्लेन मैक्ग्रा।

Advertisement

Advertisement