इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज फिल टफनेल (Phil Tufnells) ने अपनी पंसदीदा ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। फिल टफनेल जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 42 टेस्ट मैच और 20 वनडे मुकाबले में शिरकत की उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियो पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है।
फिल टफनेल की प्लेइंग इलेवन में 3 ऑस्ट्रेलियाई और 3 वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शामिल हैं। फिल टफनेल ने अपनी ऑलटाइम प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया से एक खिलाड़ी को चुना है। फिल टफनेल ने अपनी टीम में 1 भारतीय खिलाड़ी को चुना है। दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर फिल टफनेल की ऑल टाइम इलेवन में नंबर 5 पर नजर आ रहे हैं।
सचिन तेंदुलकर के अलावा फिल टफनेल ने अपनी टीम में टीम इंडिया के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं दी है। जेसन गिलेस्पी की टीम में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने अपनी टीम में श्रीलंका के किसी भी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया है। फिल टफनेल ने अपनी टीम का विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट को बनाया है वहीं उनकी टीम के कप्तान विव रिचर्डस हैं।
