फिलैंडर पर आचार संहिता के उल्लंघन के कारण लगा जुर्माना
क्षिण अफ्रीका के वेर्नोन फिलैंडर पर श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन
दुबई/नई दिल्ली, 19 जुलाई (हि.स.) । दक्षिण अफ्रीका के वेर्नोन फिलैंडर पर श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन के खेल के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के कारण मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।
फिलैंडर पर धारा 2–2–9 के अपराध के लिये जुर्माना लगाया गया है जो गेंद की स्थिति में बदलाव से संबंधित है। मैदानी अंपायरों बिली बोडेन और रिचर्ड केटलबरो, तीसरे अंपायर नाइजेल लोंग, चौथे अंपायर रुचिरा पलियागुरूगे और मैच रैफरी जैफ क्रोव ने तीसरे दिन के खेल की फुटेज देखने के बाद यह फैसला किया। श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की थी और दिन का खेल खत्म होने से पहले 283 रनों पर श्रीलंका के 9 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील