बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के शानदार अर्धशतकों के दम पर पाकिस्तान ने रविवार (24 अक्टूबर) को दुबई में खेले गए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंदी भारत को 10 विकेट से हरा दिया। 29 साल के वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, इससे पहले वनडे वर्ल्ड में सात बार और टी-20 वर्ल्ड कप में पांच बार भारत-पाकिस्तान की टक्कर हुई, जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी।
हालांकि दोनों क्रिकेट के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर जो बातें और बहस होती हैं वो मैच के बाद मैदान पर देखने को नहीं मिला और दोनों ही देश के खिलाड़ी एक दूसरे हंसी से मिलते हुए और बातें शेयर करते हुए नजर आए।
इस दौरान जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी वो कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व कप्तान और फिलहाल टीम के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी ने हैं। मैच के बाद धोनी को पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ रूबरू होते हुए देखा गया जहां पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक और वर्तमान कप्तान बाबर आजम सहित इमाद वसीम और उनके तेज गेंदबाज शाहनवाज दाहिनी भी मौजूद थे।