10 फरवरी। बांग्लादेश अंडर 19 टीम ने अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय अंडर 19 टीम को 3 विकेट से हरा दिया। पहली दफा बांग्लादेशी टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रही। भले ही बांग्लादेशी टीम ने शानदार परफॉर्मेंस कर फाइनल में चैंपियन बनी लेकिन जीत के नशे में कुछ ऐसी हरकत कर दी जो बेहद ही शर्मनाक है।
हुआ ये कि जब बांग्लादेशी टीम चैंपियन बनी तो जीश का जश्न मनानें के क्रम में कुछ बांग्लादेशी युवा क्रिकेटरों ने भारतीय खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी की। यहां तक कि भारत और बांग्लादेश के खिलाड़ी एक दूसरे के साथ हाथापाई भी करते नजर आए। जिसे अंपायर ने रोका। मैच के बाद बांग्लादेशी कप्तान अकबर ने अपने खिलाड़ियों की हरकत पर कमेंट किए और कहा कि यह वकई अच्छा नहीं था।
गौतरलब है कि फाइनल में भारतीय टीम केवल 177 रन ही बना सकी जो हर किसी के लिए हैरान करने वाला साबित हुआ। बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल किया।
हालांकि मैच में बारिश ने भी खलल डाला लेकिन बांग्लादेश की टीम ने आखिरी समय में विकेट को बचाकर अकलमंदी दिखाई और जीत हासिल करने में सफल रही।
Shameful end to a wonderful game of cricket. #U19CWCFinal pic.twitter.com/b9fQcmpqbJ
— Sameer Allana (@HitmanCricket) February 9, 2020