कोलकाता नाइट राइडर्स को झटका, 12 साल बाद अलग हुआ टीम का ये खास सदस्य
कोलकाता, 19 जुलाई (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स के फीजियोथेरेपिस्ट एंड्रयू लीपस 12 साल के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम से अलग हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फीजियो ने एक ट्वीट करके यह जानकारी...
कोलकाता, 19 जुलाई (CRICKETNMORE)| कोलकाता नाइट राइडर्स के फीजियोथेरेपिस्ट एंड्रयू लीपस 12 साल के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम से अलग हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व फीजियो ने एक ट्वीट करके यह जानकारी दी।
लीपस ने ट्वीट किया, "12 सीजन के बाद मैं कोलकाता से अलग हो रहा हूं। इस अद्भुत सफर और शानदार यादों के लिए सभी कोच, खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, प्रबंधन और मालिकों को धन्यवाद।"
Trending
आस्ट्रेलिया के रहने वाले लीपस 1999 से 2004 तक राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में मौजूद थे।
इस सप्ताह की शुरुआत में कोलकाता के मुख्य कोच जैक कैलिस और उनके सहायक साइमन कैटिच भी टीम से अलग हो गए थे।
कैलिस ने अक्टूबर 2015 में ट्रेवर बेलिस के जाने के बाद कोच का पदभार संभाला था और टीम को लगातार तीन बार प्ले-ऑफ तक ले गए थे। हालांकि, इस साल वह ऐसा करने से चूक गए।
उनके और कैटिच के मार्गदर्शन में टीम ने 61 में से कुल 32 मैच जीते हैं।