Michael Vaughan (Twitter)
साउथैम्पटन, 15 अगस्त | इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि खराब रौशनी के कारण समय की बबार्दी से बचने के लिए गुलाबी गेंद का इस्तेमाल हर टेस्ट मैच में किया जा सकता है। बीबीसी ने वॉन के हवाले से लिखा, "यह खेल के लिए काफी है। मैं इसे जितना देखता हूं, खासकर इंग्लैंड में, तो मुझे लगता है कि इसका समाधान गुलाबी गेंद है- आप इससे हर समय खेलिए।"
वॉन का यह बयान पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच साउथैम्पटन के एजेस बाउल मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के बाद आया जहां खराब रौशनी के कारण दिन का खेल समय से पहले खत्म कर दिया गया है।
वॉन ने कहा, "यह वो गर्मियां हैं जहां मैंने देखा है कि अन्य गर्मियों की अपेक्षा खराब रौशनी के कारण खेल की बबार्दी हुई हो। इन गर्मियों में क्रिकेट की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसकी कोई तुक नहीं है।"