'गुलाबी गेंद टेस्ट मैचों में इस्तेमाल के लिए तैयार'
एकदिवसीय की तर्ज पर अगर आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच इसी साल नवंबर में प्रस्तावित पहला दिन-रात का टेस्ट मैच
मेलबर्न, 16 जून (CRICKETNMORE)| एकदिवसीय की तर्ज पर अगर आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच इसी साल नवंबर में प्रस्तावित पहला दिन-रात का टेस्ट मैच आयोजित होता है तो संभव है कि क्रिकेट में पहली बार गुलाबी रंग की गेंद का भी इस्तेमाल हो। क्रिकेट की गेंद बनाने वाली कंपनी कूकाबुरा ने घोषणा है कि उसके द्वार बनाई गई गुलाबी गेंद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रयोग के लिए तैयार है।
माना जा रहा है कि संभवत: नवंबर में होने वाले इस पहले दिन-रात के टेस्ट मैच को एडिलेड, ब्रिस्बेन या होबार्ट में आयोजित किया जा सकता है।
एक समाचार पत्र के अनुसार कूकाबुरा के प्रबंधक निदेशक ब्रेट इलियट ने कहा कि वह गेंद को लेकर हाल में हुए कई परीक्षणों के नतीजे से खुश हैं। आस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफिल्ड शील्ड के पिछले सत्र में भी हरी पट्टी वाली एक गेंद का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया गया।
इलियट ने बताया कि गुलाबी गेंद का परीक्षण क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए), इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) द्वारा किया जा चुका है।
इलियट ने कहा, "कूकाबुरा की गुलाबी गेंद का परीक्षण पिछले पांच सालों में एमसीसी, ईसीबी और सीए द्वारा किया जा चुका है और मुझे लगता है कि यह अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों में इस्तेमाल के लिए तैयार है।"
इलियट ने साथ ही बताया कि कुछ गेंदों को क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को भी भेजा गया है और वहां भी घरेलू स्तर पर नतीजे साकारात्मक मिले हैं।
कुछ बल्लेबाजों और गेंदबाजों सहित दर्शकों ने शुरुआत में कम रौशनी में गेंद के साफ नहीं दिख पाने की भी शिकायत की थी।
इलियट ने हालांकि कहा कि बेहतर दृश्यता के लिए इसे और चमकदार बनाया गया है।
सीए ने उम्मीद जताई है दिन-रात के टेस्ट मैच से इस प्रारूप के दर्शकों की संख्या बढ़ेगी और टेलीविजन प्रसारणकर्ताओं के लिए भी यह फायदेमंद सौदा साबित होगा।
ऐजेंसी
Trending