Pink ODI and the what is the relevance of the Pink jersey ()
9 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत औऱ साउथ अफ्रीका के बीच चौथा वनडे मैच जोहान्सबर्ग के न्यू वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले में मेजबान साउथ अफ्रीका टीम एक खास अंदाज में नजर जाएगी। मैच के दौरान स्टेडियम पिंक (गुलाबी) रंग में डूबा नजर आएगा।
जोहान्सबर्ग वनडे में साउथ अफ्रीका टीम के खिलाड़ी अपनी परंपरागत हरी ड्रेस की बजाए गुलाबी रंग की ड्रेस पहनकर मैदान पर उतरेंगे और इसके पीछे एक बहुत ही खास वजह है। ये वनडे मैच ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाने के खेला जाएगा। इस मुकाबले को पिंक वनडे के नाम से जाना जाता है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका, वांडरर्स स्टेडियम और सीरीज के प्रायोजक द्वारा इस मैच से होने वाली कमाई को शार्लोट मैक्सके में स्थित जोहान्सबर्ग अकेडमिक हॉस्पिटल के ब्रेस्ट केयर क्लीनिक को दे दी जाएगी।
