शनिवार, 26 जुलाई को WCL 2025 (वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स) में इंडिया चैंपियंस का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस से हुआ। इस मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन मैच में पीयूष चावला ने गेंद से दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इस दौरान चावला ने शॉन मार्श का भी बड़ा विकेट लिया और जैसे ही उन्होंने मार्श को आउट किया वैसे ही शिखर धवन डगआउट में 'भांगड़ा' करने लगे।
धवन के इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। धवन ने ये डांसिंग परफॉर्मेंस रन-चेज़ के छठे ओवर में तब दिखाई जब शॉन मार्श (11) ने पीयूष चावला की गेंद पर कट करने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर स्टंप्स में जा लगी। विकेट गिरने के बाद, इंडिया चैंपियंस डगआउट में मौजूद शिखर धवन ने इस आउट का जश्न डांस करके मनाया। इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
अगर इस मैच की बात करें तो कैलम फर्ग्यूसन के सिर्फ़ 38 गेंदों पर नाबाद 70 रनों की शानदार पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ने शनिवार को हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स (WCL) 2025 के 10वें मैच में इंडिया चैंपियंस को चार विकेट से हरा दिया। 204 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए, ऑस्ट्रेलियाई चैंपियन टीम 65/4 के स्कोर पर मुश्किल में फंस गई। लेकिन फर्ग्यूसन ने डैनियल क्रिश्चियन के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए निर्णायक साझेदारी करके मैच का रुख पलट दिया। क्रिश्चियन ने आउट होने से पहले 28 गेंदों पर 39 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।