तीसरे वनडे: साउथ अफ्रीका बनाम श्रीलंका लाइव मैच के दौरान हुआ अजीब हादसा, रोकना पड़ा मैच
4 फरवरी, जोहान्सबर्ग (CRICKETNMORE)। जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ये खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम ने 26.3 ओवर में 4 विकेट
4 फरवरी, जोहान्सबर्ग (CRICKETNMORE)। जोहान्सबर्ग में खेले जा रहे तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। ये खबर लिखे जाने तक श्रीलंका की टीम ने 26.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 117 रन बना लिए हैं।
आजके मैच में एख अजीब वाक्या हुआ जब लाइव मैच के दौरान अचानक से मैच को रोक देना पड़ा। मैच के दौरान अचानक से मैदान पर मधुमक्खियों का झुंड आ गया जिसके कारण बल्लेबाज को खेलने में परेशानी होने लगी। अभी मैच इसी कारण से रूका हुआ है। VIDEO: जब सहवाग और धोनी अपने गिले शिकवे को भूलाकर एक साथ पहुंचे मंच पर
वैसे इस सीरीज मे पहली बार श्रीलंका के ओपनर बल्लेबाज 50 रन से ज्यादा की पार्टनरशिप करने में सफल रहे। श्रीलंका के तरफ से निरोशन दिक्कवेल्ला 55 रन बनाकर खेल रहे हैं। निरोशन दिक्कवेल्ला ने अपने वनडे करियर का दूसरा पचासा ठोका। उपुल थारंगा 31 रन बनाकर आउट हए।
श्रीलंका की टीम ने पहले विकेट के लिए 60 रन की पार्टनरशिप की। लाइव स्कोर
Trending
RT editedidea: .ABdeVilliers17 rescues QuinnyDeKock69's helmet from the bees. #SAvSL pic.twitter.com/qkrBGwo8nv
— #HBLPSL #PSLT20 (@_HBlPSL) February 4, 2017