एकतरफ भारत में आईपीएल चल रहा है तो वहीं इंग्लैंड में भी काउंटी क्रिकेट ज़ोरों-शोरों से खेली जा रही है। इसके साथ ही इंग्लैंड में खेली जाने वाली क्लब क्रिकेट से हमें कुछ ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जिनकी फैंस शायद ही कभी उम्मीद कर पाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय भी वायरल हो रहा है।
ये वीडियो इंग्लैंड में खेले जा रहे एक क्लब क्रिकेट मैच का है जहां लाइव मैच में ही एक बच्चा स्कूटर लेकर घुस गया जिसके चलते मैच को रोक देना पड़ा। सिक्योरिटी को गच्चा देते हुए ये बच्चा पिच तक भी पहुंच गया और मज़े से अपना स्कूटर चलाता रहा और खिलाड़ी इस बच्चे के जाने का इंतज़ार करते रहे। इस समय सोशल मीडिया पर इस वीडियो को फैंस काफी शेयर कर रहे हैं और इसे 28k से अधिक बार देखा जा चुका है।
जब ये बच्चा पिच तक पहुंचता है तो कमेंटेटर्स को भी चिल्लाते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, क्रिकेट के मैदान पर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं और अगर आप सोच रहे हैं कि भारत में ऐसा नहीं होता है तो आपको याद दिला दें कि ये बच्चा तो सिर्फ स्कूटर लेकर मैदान में घुसा था लेकिन कुछ समय पहले रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान एक व्यक्ति मैदान के अंदर कार लेकर घुस आया था।
The youth of today pic.twitter.com/p4BVxDPzMD
— Heather Knight’s Barmy Army (@TheBarmyArmy) May 9, 2022