Advertisement

बारिश के कारण पहला वनडे मैच रद्द, केवल इतने ओवर का ही हो पाया खेल

9 अगस्त। भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच गुरुवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है।  तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह पहला मैच था जो 13 ओवर

Advertisement
बारिश के कारण पहला वनडे मैच रद्द, केवल इतने ओवर का ही हो पाया खेल Images
बारिश के कारण पहला वनडे मैच रद्द, केवल इतने ओवर का ही हो पाया खेल Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Aug 09, 2019 • 06:42 AM

9 अगस्त। भारत और वेस्टइंडीज की टीमों के बीच गुरुवार को प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला गया पहला वनडे मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है।  तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह पहला मैच था जो 13 ओवर ही चल सका और भारी बारिश की भेंट चढ़ गया। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
August 09, 2019 • 06:42 AM

मैच में तीन बार बारिश ने खलल डाला। तीसरी बार जब बारिश आई तब वेस्टइंडीज ने 13 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 54 रन बना लिए थे। इविन लुइस 40 और शाई होप छह रन बनाकर खेल रहे थे। 

Trending

सिलसिलेवार तरीके से देखें तो मैच शुरू होने के पहले से ही बारिश हो रही थी जिसके कारण टॉस में भी देरी हुई। बारिश रुकने के बाद मैच शुरू किया गया और टॉस हुआ जिसे भारत ने जीत विंडीज को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। मैच को 43 ओवर प्रत्येक पारी कर दिया गया था। 

5.4 ओवर का ही खेल हुआ था कि दोबारा बारिश आई गई और मैच रोकना पड़ा। बारिश रुकी और मैच दोबारा शुरू हुआ और इस बार भी ओवरों की संख्या घटा 34 ओवर प्रत्येक पारी कर दी गई।

कुलदीप यादव ने 11वें ओवर की पहली गेंद पर क्रिस गेल (4) को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। 13वें ओवर की समाप्ति के बाद एक बार फिर भारी बारिश आ गई और फिर दोबारा मैच शुरू नहीं हो सका। खेलने लायक स्थिति न बनता देख अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसाल किया। 

Advertisement

Advertisement