Played according to our feelings says RPS batsman Rahul Tripathi ()
कोलकाता, 4 मई (Cricketnmore)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 10वें संस्करण के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमणों में से कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 93 रनों की शानदार पारी खेलने वाले राइजिंग पुणे सुपरजाएंट के सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने कहा है कि वह अपनी भावनाओं के मुताबिक खेले।
कोलकाता ने पुणे को 156 रनों का लक्ष्य दिया था। ईडन गार्डन्स स्टेडियम की विकेट पर जहां पुणे के बल्लेबाज अपने पैर नहीं जमा पा रहे थे वहीं राहुल ने शुरू से अंत तक एक छोर संभाले रखा। टीम को जब छह रनों की जरूरत थी, तब राहुल पवेलियन लौटे थे।
राहुल ने अपनी 93 रनों की पारी में 78 रन सिर्फ बाउंड्री से बनाए थे। उन्हें मैच जिताऊ पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।