पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी-20 में साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने अपनी फील्डिंग से बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
2 फरवरी,(CRICKETNMORE)। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और रीजा हैंड्रिक्स के तूफानी अर्धशतक औऱ डेविड मिलर की शानदार फील्डिंग की बदौलत साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड में खेले गए पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया।...
2 फरवरी,(CRICKETNMORE)। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और रीजा हैंड्रिक्स के तूफानी अर्धशतक औऱ डेविड मिलर की शानदार फील्डिंग की बदौलत साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड में खेले गए पहले टी-20 मैच में पाकिस्तान को 6 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।
Trending
जीत के लिए 193 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी।
आपको बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर ने अपनी फील्डिंग से कुछ ऐसा किया जिसने हर किसी का दिल जीत लिया।
डेविड मिलर ने पहले टी-20 में 3 कैच लपककर पाकिस्तान बल्लेबाजों की लुटिया डुबो दी। मिलर ने शोएब मलिक, अशिफ अली, इमाद वसीम का कैच लपककर मैच ऑफ द मैच का खिताब जीतने में सफल रहे।
डेविड मिलर ऐसे पांचवें खिलाड़ी हो गए हैं जिन्हें फील्डिंग के कारण मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया है।
Player of the match award for fielding:
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) February 1, 2019
Gus Logie v Pak at Sharjah in 1986
Vivian Richards v India at Mumbai in 1989
Jonty Rhodes v WI at Mumbai (BS) in 1993
David Miller in T20I v Pak at Cape Town in 2019
In ICL, Ambati Rayudu v Ahmedabad in 2008#SAvPAK